Xiaomi Redmi 8 भारत में 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास



नई दिल्ली
चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारत में अपना एक और स्मार्टफोन ला रही है। यह स्मार्टफोन Redmi 8 है, क्योंकि एंट्री-लेवल Redmi 8A के लॉन्च के दौरान शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कन्फर्म किया था कि Redmi 8 को अगली इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Redmi 8 स्मार्टफोन 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा।



फोन के रियर में है ड्यूल कैमरा सेटअप
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट के जरिए नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन के साथ एक टीजर इमेज शेयर की है। कैप्शन में लिखा है बैटरी, कैमरा, ऐक्शन। इससे संकेत मिलता है कि बैटरी और कैमरे के मामले में यह फोन काफी दमदार होगा। अब तक सामने आईं लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi 8 स्मार्टफोन बैक में ग्लॉसी प्लास्टिक-जैसी फिनिश के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है।



लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Redmi 8 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ नया डिस्प्ले होगा। साथ ही, इस स्मार्टफोन में USB टाइप-C पोर्ट हो सकता है। फोन के बैक में दो कैमरे हो सकते हैं। फोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। शाओमी, भारत में जल्द ही Redmi Note 8 भी लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन हाल में चीन में लॉन्च हुआ है। चीन में Redmi Note 8 की कीमत 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Redmi Note 8 Pro की कीमत 1,399 युआन (करीब 14,000 रुपये) है।



अगर Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है। Redmi Note 8 स्नैपड्रैगन 665 से पावर्ड है, जबकि Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन MediaTek G90T से पावर्ड है। दोनों ही डिवाइसेज के बैक में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, इनके प्राइमरी कैमरा सेंसर अलग-अलग हैं।



Xiaomi Redmi 8



समरी










परफॉर्मेंसSnapdragon 439









स्टोरेज32 GB









डिस्प्ले6.26" (15.9 cm)









बैटरी5000 mAh









रैम13 GB


पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें


more