थाईलैंड बीच पर बिकीनी में हॉट लग रही हैं नुसरत भरूचा

 



क्ट्रेस नुसरत भरूचा की आयुष्मान खुराना संग रिलीज हुई लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' सुपरहिट रही है। इस सुपरहिट फिल्म के बाद नुसरत भरूचा अपनी छुट्टियां थाईलैंड में इंजॉय कर रही हैं। इन वकेशंस की कुछ बेहद दिलकश तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (All Pics: nushratbharucha Instagram)


टू-पीस बिकीनी में काफी फिट नजर आ रही हैं नुसरत भरूचा।


नुसरत केवल अपनी फिल्म की सफलता ही नहीं बल्कि अपनी एक फ्रैंड की बैचलरेट पार्टी सेलिब्रेट भी करने गई हैं।


बिकीनी में नुसरत की फिट और टोन्ड बॉडी पर बना टैटू भी पहली बार दिखाई दिया है।


नुसरत ने 'ड्रीम गर्ल' के बाद हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खां' साइन की है जिसमें उनके साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में होंगे।




नुसरत ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म 'मरजावां' में एक आइटम सॉन्ग भी किया है।







नुसरत ने पहले भी अपने एक वकेशन के दौरान की बिकीनी पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।


more