टी-शर्ट ड्रेस में नजर आईं Janhvi Kapoor, फैन्स बोले ‘आप बहुत क्यूट हैं’


 


जाह्नवी कपूर ऐक्ट्रेस बनने से पहले भी अपने फैशन के लिए जानी जाती थीं। अब अदाकारा बनने पर उनका स्टाइल कई लोग फॉलो करते दिख जाते हैं। इस बार यह ऐक्ट्रेस टी-शर्ट ड्रेस में नजर आई जिसमें वह क्यूट लग रही थीं। (सभी फोटो साभार: योगेन शाह)


जिम में पहुंची अलग अंदाज में


जाह्नवी का कूल लुक


 


 


जाह्नवी ने जिम से बाहर निकलते हुए वाइट टी-शर्ट ड्रेस में स्पॉट की गईं। इसके साथ उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे और अपने बाल खुले रखे थे। उनका यह लुक काफी कूल लग रहा था।


नो-मेकअप लुक


 


 


इस स्टाइल के साथ जाह्नवी ने नो-मेकअप लुक कैरी किया था। बावजूद इसके वह काफी अच्छी लग रही थीं।


फैन्स ने की तारीफ


 


ये फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए तो फैन्स ने जाह्नवी की तारीफ में कॉमेंट करना शुरू कर दिए।


फैन्स ने कहा 'क्यूट'


 


फैन्स को जाह्नवी का यह लुक काफी क्यूट लगा। उन्होंने ऐक्ट्रेस को 'सबसे क्यूट ऐक्ट्रेस' कहा। इसके साथ ही कई लोगों ने हार्ट इमोजी भी बनाई।


अपकमिंग मूवीज


 


वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ने हाल ही में गुंजन सक्सेना पर बनी रही बायॉपिक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके साथ ही वह फिल्म 'रूही-अफजा' में भी दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ राजकुमार राव हैं।


कार्तिक के साथ भी करेंगी स्क्रीन शेयर


जाह्नवी फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ भी स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। इस फिल्म में इन दोनों सितारों के साथ न्यूकमर लक्षय भी नजर आएंगे। इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देंगी।


 


more