देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर निर्मला सीतरमण मंगलवार चेन्नई में पत्रकारों से मुखातिब हुईं। यहां उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बीएस6 और लोगों की सोच में आए बदलाव का असर पड़ रहा है। लोग अब गाड़ी खरीदने की बजाय ओला या ऊबर को तरजीह दे रहे हैं।' इसके बाद से सोशल मीडिया पर BoycottMillennials और #SayItLikeNirmalaTai ट्रेंड कर रहा है।
निर्मला सीतारमण के Ola-Uber बयान पर ट्विटर यूजर्स ने ऐसे कसा तंज