Housefull 4: दीवाली पर हंसी का बम फोड़ने को तैयार अक्षय ऐंड टीम, देखें फनी पोस्‍टर्स


अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, 'एक जिंदगी काफी नहीं थी तो हम वापस आ गए'।


मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'हाउसफुल 4' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्‍यूज है। फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स को रिलीज कर दिया गया है जिसमें अक्षय कुमार समेत फिल्‍म की बाकी स्‍टारकास्‍ट अलग-अलग रूप में दिख रही है। पोस्‍टर से यह समझ आ रहा है कि फिल्‍म की कहानी 16वीं सदी से 21वीं सदी के युग में एंट्री पर बेस्‍ड है। इन सभी पोस्‍टर्स को अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आप भी देखें कि आपका फेवरिट स्‍टार किस गेटअप में नजर आ रहा है…


इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से। हाउसफुल 4 के ट्रेलर में गवाह बनिए, कैसे गड़बड़ियों, कन्फ्यूजन और पागलपन के साथ वे अपना यह सफर तय करते हैं, जो कि 27 सितंबर को आ रहा है।' ऐक्‍टर के पोस्‍टर पर लिखा है, बाला शैतान का साला।


रितेश देशमुख फिल्‍म में नर्तकी बांगड़ू महाराज के रोल में दिखेंगे। पोस्‍टर से लग रहा है कि रितेश का किरदार बेहद मजेदार होने वाला है।


इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में मगर खत्‍म होगी 2019 में। बांगड़ू और रॉय से मिलिए जो आपको क्रेजी राइड पर ले जाएंगे।'


बॉबी देओल का रोल भी काफी इंट्रेस्टिंग नजर आ रहा है। पोस्‍टर से साफ है कि वह अंगरक्षक के रोल में हैं।


बॉबी देओल का पोस्‍टर शेयर करते हुए अक्‍की ने लिखा, 'मिलिए बहादुरी और साहस की मिसाल धरमपुत्र से! और देखिए कैसे इस सफर में धरम बनता है मैक्‍स।'


पोस्‍टर को देखने के बाद कृति का किरदार भी काफी अहम नजर आ रहा है। उनके फैंस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


फैंस से पोस्‍टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'मिलिए सीतमगढ़ की राजकुमारी मधु और लंदन की कृति से। एक ने कहानी शुरू की और दूसरी उसे खत्‍म करेगी।'


फिल्‍म में पूजा भी राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी। वह लंबे वक्‍त बाद किसी फिल्‍म में दिखेंगी। उनकी आखिरी हिंदी में रिलीज हुई फिल्‍म 'मोहनजो दारो' थी जिसमें उन्‍होंने रितिक रोशन के ऑपोजिट अपना डेब्‍यू किया था।


अक्षय ने ऐक्‍ट्रेस पूजा हेगड़े का पोस्‍टर शेयर किया। इस पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'राजकुमारी माला और पूजा की ये अनोखी कहानी! जानिए कैसे इस पुनर्जन्‍म की कॉमिडी से जुड़ी है इनकी किस्‍मत।'


फिल्‍म में 'शादी में जरूर आना' फेम ऐक्‍ट्रेस नेहा और मीना के रोल में दिखेंगी। उनके फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।


यह पोस्‍टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'नेहा और मीना की 600 साल पुरानी कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए!'


more