कुछ दिनों पहले रिलीज हुई सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' का सॉन्ग Psycho Saiyaan गाने के बाद चर्चा में आईं यंग और टैलंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली बेहद स्टाइलिश भी हैं। ध्वनि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें ध्वनि की कुछ बेहद दिलकश तस्वीरें (All Pics: dhvanibhanushali22 Instagram)
ध्वनि ने केवल 13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने इसके बाद संगीत की शिक्षा भी लेनी शुरू कर दी। उनके पिता विनोद भानुशाली टी-सीरीज के लिए काम करने वाली एक कंपनी के प्रेजिडेंट हैं।
सिंगिंग के अलावा ध्वनि की रुचि मॉडलिंग में भी रही है। साल 1998 में जन्मीं ध्वनि रैंप और प्रॉडक्ट्स के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं।
ध्वनि ने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है जो लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। इस समय ध्वनि के यूट्यूब चैनल के लगभग 10 लाख 7 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और लाखों लोग उनके विडियोज को देखते हैं।
ध्वनि के टी-सीरीज के लिए गाए सॉन्ग 'वास्ते' ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया। इस गाने में उनके साथ निखिल डिसूजा ने अपनी आवाज दी थी। इस गाने के विडियो में ऐक्टिंग भी खुद ध्वनि भानुशाली ने ही की थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
ध्वनि ने नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा और राहत फतेह अली खान जैसे बड़े सिंगर्स के साथ गाने गाए हैं।
पिछले कुछ दिनों में 'साइको सैंया' के अलावा 'दे दे प्यार दे' का गाना 'मुखड़ा वेक के' और 'सत्यमेव जयते' का आइटम सॉन्ग 'दिलबर' जैसे कुछ हालिया सॉन्ग्स ध्वनि के हिट गाने हैं।
ध्वनि सिंगिंग के साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री पूरी की है।
ध्वनि भानुशाली कई गानों में म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची के साथ काम कर चुकी हैं। वह उन्हें अपना मेंटॉर भी मानती हैं जिन्होंने एक अच्छी सिंगर बनने में उनकी काफी मदद की है।